-कुमार विश्वास का अंदाजे बयां
भोपाल,दोपहर मेट्रो। विख्यात कवि कुमार विश्वास के अंदाजे बयां अक्सर सुर्खी बटोर लेता है। कल उन्होंने भोपाल में कहा कि वे जल्दी ही प्रध्ाानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ से गुजारिश करेंगे कि जब अयोध्या में राम मंदिर बनाने का मौका आया है तो वहां सिर्फ राम का नहीं बल्कि उनके साथ सिया का मंदिर भी बनाएं।
कल रात कुमार विश्वास यहां दैनिक भास्कर समूह के चेयरमैन रमेशचंद्र अग्रवाल की याद में अयोजित प्रेरणा उत्सव के मंच पर थे।उन्होने सीता का जिक्र करते हुए कहा कि मिथिला से आईं सीता के साथ अजब दुर्भाग्य भी रहा। विवाह के बाद वे राम के साथ 14 वर्ष के वनवास पर रहीं,जब अयोध्या लौटीं तो कुछ ऐसे कारण हुए कि उन्हें महल छोड़कर महर्षि वाल्मिकी के आश्रम में दिन गुजारने पड़े।इसीलिये यदि बरसों बाद अब अयोध्या में राम मंदिर बनाने का मौका आया है तो राम की विशालकाय प्रतिमा के साथ वहां सीता की प्रतिमा भी होना चाहिये। विश्वास ने कहा कि वे प्रध्ाानमंत्री मोदी और योगी से इस मंच के जरिये कह रहे हैं कि राम मंदिर में सिया को भी स्थापित करें और वे व्यक्तिगत रूप से भी मिलकर यह बात दोनों से कहेंगे।उन्होंने कहा कि जिस तरह पार्वती के बगैर शिव,राध्ाा के बगैर कृष्ण अध्ाूरे हैं उसी तरह सीता के बगैर राम भी पूर्ण नहीं हैं।विश्वास ने यह भी कहा कि वे जो कह रहे हैं वह फ्रंटपेज की खबरें बनना चाहिये।
विश्वास ने ली चुटकी
हालांकि राम के जरिये सीता का महत्ता बताते हुए कुमार विश्वास का लहजा अचानक बदला और नाम लिये बिना उन्होंने कहा- जो खुद की सिया को छोड़े हुए हैं वे राम की सिया की चिंता क्या करेंगे..। यद्यपि विश्वास ने कहा कि वे ज्यादा देर तक गंभीर नहीं रह पाते हैं,इसलिये यह बात उन्होंने कह दी।
मोदी से कहूंगा राम सिया का मंदिर बनाएं