- संसद के राज्य सभा सदन में बुधवार उठ चुका है ईपीएफ पेंशनरों का मुद्दा,
भोपाल। दिल्ली के जंतर मंतर मैदान में लाखों ईपीफ पेंषनर जुटे हैं। ये पेंषन में बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे हैं। इनमें मप्र के 2500 से ज्यादा पेंषनर शामिल हैं। ये कोषियारी कमेटी की सिफारिषें लागू करने की मांग कर रहे हैं। इस कमेटी ने ईपीएफ पेंषनरों के हित में कई अनुषंसाएं की थी जो लागू नहीं हुई हैं। वहीं प्रदेश से राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने बुधवार को संसद में ईपीएफ पेंशनरों की पेंशन बढ़ाने समेत अन्य मांगों से जुड़ा मुद्दा उठाया है। पटेल ने बीते दिनों भोपाल में ईपीएफ पेंशनरों को भरोसा दिया था कि वे संसद के राज्यसभा में ईपीएफ पेंशनरों की आवाज बनेंगे। इसके तहत उन्होंने राज्यसभा में इस विषय को रखा और ईपीएफ पेंशनरों के हित में कोशियारी कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग रखी। यह जानकारी मप्र ईपीएफ पेंशन समिति 95 के अध्यक्ष चंद्रशेखर परसाई व उपाध्यक्ष रमेश राठौर ने दी।
राजधानी में 1 दिसंबर को ईपीएफ पेंशन कटोत्रा के कर्मचारियों का सम्मेलन पंचानन भवन में हुआ था। इसमें मुख्य अतिथि जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा थे। अध्यक्षता राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने की थी। सम्मेलन में ही पटेल ने कर्मचारियों को भरोसा दिया था कि वे उक्त विषय को राज्यसभा में उठाएंगे।
- नर्सेस की मांगों को लेकर डीन से मिले पदाधिकारी
नर्सेस एसोसिएशन मप्र के पदाधिकारियों ने बुधवार गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. टीएन दुबे से मुलाकात की। सभांगाीय अध्यक्ष धनराज नागर ने डीन के सामने नर्सेस स्टाफ को समयमान वेतनमान देने, रिक्त पदों पर सीधी भर्ती करने, बीते साल हड़ताल अवधि का काटा गया वेतनमान देने की मांग रखी थी। इन मांगों को पूरा करने डीन ने सहमति दी है। धनराज नागर ने बताया कि कर्मचारियों का निरूशुल्क सीटी स्कैन व एमआरआई करने की मांग का अनुमोदन किया है।
- मुख्यमंत्री से मिले मप्र कर्मचारी कांग्रेस के पदाधिकारी
मुख्यमंत्री कमलनाथ से बीते सप्ताह मप्र कर्मचारी कांग्रेस के पदाधिकारी, अध्यक्ष वीरेंद्र खोंगल के नेतृत्व में मिले हैं। मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों से मांगों को लेकर चर्चा की है। इसमें वीरेंद्र खोंगल ने कहा है कि सरकार जल्द से जल्द ऐसी मांगों को पूरा कर दें, जिनमें सरकार पर खर्च नहीं आ रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को दिशा-निर्देश दिए हैं। यह जानकारी वीरेंद्र खोंगल ने दी है। कर्मचारी अनार्थिक मांगें पूरी नहीं होने के कारण चिंतित हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, डॉ. गोविंद सिंह व बाला बच्चन ने मंत्रालय में कर्मचारी संगठनों की बैठक कर कहा था कि सरकार जल्द से जल्द अनार्थिक मांगों को पूरा करेगी।
दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान में जुटे ईपीएफ पेंशनर